क्यों हुआ मेरा 2 Youtube channel सस्पेंड ?
दोस्तों हम आपसे यह बात इसलिए शेयर कर रहे हैं, ताकि अगर आप भी यूट्यूब पर काम करना चाहते हैं / या फिर जानना चाहते हैं, किसके वजह से युटुब कैरियर खत्म हो सकता है रातों रात , यही जानकारी के लिए अब यह पोस्ट लिख रहे हैं ताकि जो गलती किया हूं वह गलती आप कभी ना करें ,अगर आप यूट्यूब पर नहीं है तो यह बात जान लीजिए कि यही सब वजह से यूट्यूब का कैरियर बर्बाद हो जाता है.
पहला चैनल क्यों बंद हुआ?? (8000+ सब्सक्राइबर 1.5$ daily earning)
दोस्तों हम युटुब पर दिसंबर 2017 से कड़ी मेहनत से काम कर रहे थे उस चैनल पर मेरा 8000+ सब्सक्राइबर और लगभग 1 मिलीयन व्यूज आ चुका था उस वीडियो उस चैनल पर टोटल 130 + वीडियो था और मैं लगभग उस पर 11 महीने कड़ी मेहनत से काम करता रहा, उसमें मेरा गलती था कि जीबी व्हाट्सएप के ऊपर वीडियो बनाया था. इसके वजह से हमारा चैनल सस्पेंड कर दिया गया परमानेंटली बंद कर दिया गया वह चैनल पर मेरा मोनेटाइजेशन भी on हो चुका था , मुझे पता था कि जीबी व्हाट्सएप का वीडियो यूट्यूब पर डालना गलत है. लेकिन वह डिस्क्लेमर लगा कर डाला था, दोस्तों यह सब मुझे पता था यह गलत है लेकिन हम लालच में आकर जीबी व्हाट्सएप का वीडियो अक्सर डालते रहते थे क्योंकि जीबी व्हाट्सएप पर ज्यादा भी हो जाता था दूसरा वीडियो पर बिल्कुल नहीं आता था. इस वजह से हमारा पहला चैनल सस्पेंड हो गया
दूसरा चैनल क्यों बंद हुआ?
दोस्तों जब मेरा पहला चैनल सस्पेंड हुआ तब मुझे शक हो रहा था कि व्हाट्सएप हैकिंग के वीडियो के वजह से हमारा चैनल सस्पेंड किया गया है क्योंकि मैं वह email नहीं देखा था जिस ईमेल में लिखा हुआ था कि आपके चैनल पर कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक आया है और आपका चैनल सस्पेंड किया जाता है यह ईमेल में दूसरे चैनल सस्पेंड होने के बाद देखा, कहने का मतलब मुझे पता नहीं था कि जीबी व्हाट्सएप के वीडियो के वजह से हमारा चैनल सस्पेंड हुआ है, और हम समझे व्हाट्सएप हैकिंग के वीडियो के वजह से वर्क सस्पेंड हुआ है और फिर से वही बात इस चैनल पर भी है जीबी व्हाट्सएप का वीडियो डालने लगा, लालच में और 25 दिन बाद मेरे चैनल पर 27 अगस्त 2018 को दोपहर 1:00 बजे लगातार तीन कम्युनिटी गाइडलाइंस स्ट्राइक आया और उसी टाइम दूसरा भी चैनल सस्पेंड हो गया
यूट्यूब पर क्या गलती नहीं करना चाहिए ?
दोस्तों अगर आप भी यूट्यूब पर काम करना चाहते हैं या फिर युटुब पर काम कर रहे हैं तो हमेशा एक बात ध्यान में रखें यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइन के खिलाफ कोई भी वीडियो ना बनाएं नहीं तो कभी ना कभी आपके चैनल को पानी में डूबा सकता है और कोई नहीं बचा सकता है, मैं भी यही सोच कर वीडियो डालता था कि कैसे पकड़ लेगा हमारा वीडियो यूट्यूब?? लेकिन दोस्तो ऐसा बात नहीं है अभी तीसरा चला रहे हैं यूट्यूब से उम्मीद खत्म हो चुका है