गूगल जामबोर्ड क्या है ? What is the Google JamBoard in hindi ?

गूगल जामबोर्ड क्या है ? What is the Google JamBoard?

google jamboard hindi

गूगल जाम बोर्ड गूगल का एक प्रोडक्ट है, जो 55 inch के डिसप्ले के साथ  टच स्क्रीन होता है.
यह डिवाइस है लेकिन अब गूगल जाम बोर्ड लैपटॉप ./ कंप्यूटर / स्मार्ट फोन / टेबलेट पर सॉफ्टवेयर के जरिए चलता है मतलब या गूगल जाम बोर्ड एक प्रोडक्ट है जो डिवाइस में भी सपोर्ट करता है और गूगल जैम बोर्ड का स्पेशल डिवाइस भी आता है जो कि 55 इंच 4K डिस्पले टच स्क्रीन के साथ.

  • हम बात करेंगे गूगल जाम  बोर्ड का क्या काम है?
  • गूगल जाम बोर्ड का क्या फायदा  है?
  • गूगल जाम बोर्ड कैसे use करेंगे?
  • गूगल जाम बोर्ड मोबाइल/कंप्यूटर में कैसे यूज करेंगे

 गूगल जाम बोर्ड का क्या काम है? what is the work of google jamboard hindi?

गूगल जैम बोर्ड एक तरह का ब्लैक बोर्ड ही है, जैसे आप ब्लैक बोर्ड पर कुछ भी लिखते/पढ़ते हैं उसी तरह यह भी काम करता है, गूगल जैम बोर्ड यह वाइटबोर्ड है और टेक्निकल से लैस है,
 इसमें आप स्क्रीन पर कहीं भी गूगल सर्च कर सकते हैं विकिपीडिया सर्च कर सकते हैं और गूगल जैम बोर्ड  किसी भी एक डिवाइस में आगरा प्रेजेंटेशन दे रहे हैं तो गूगल जेम बोर्ड में ग्रुप क्रिएट करके किसी दूसरे को भी ज्वाइन करा सकते हैं उसके बाद जो भी आप गूगल जैम बोर्ड के एक स्क्रीन पर लिखेंगे वह सभी स्क्रीन पर दिखेगा सीधा सा मतलब है गूगल जैम बोर्ड = क्लास का ब्लैक बोर्ड (google jamboard is classrom technical black board

गूगल जाम बोर्ड हिंदी वीडियो हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करिएगा



गूगल जैम बोर्ड में कुछ भी लिखते समय आप कलर सेलेक्ट कर सकते हैं, गूगल जम बोर्ड में pen भी मिलता है अगर आप गूगल जाम बोर्ड का वाइटबोर्ड खरीदते हैं तो. अगर आप मोबाइल में सॉफ्टवेयर के जरिए यूज करते हैं तो भी कोई बात नहीं आपको वहां पर सब सुविधा मिलेगा हर तरह का पेंसिल का ऑप्शन आपको मिलेगा , हर तरह के स्टीकर का ऑप्शन मिलेगा हर तरह का आइकन का ऑप्शन मिलेगा गूगल जैम बोर्ड में गूगल जैम बोर्ड में अगर आप अपने हैंड राइटिंग से कुछ लिखेंगे तो वह ऑटोमेटिक  टेक्स्ट में कन्वर्ट हो जाएगा यह गूगल जाम बोर्ड का बहुत ही बेहतरीन तरीका है जो कि हमारे सभी कामों को आसान बनाता है.

गूगल जाम बोर्ड का हमारे जीवन में फायदा (use of google jamboard)

1.गूगल जाम बोर्ड की मदद से हम कोई भी प्रेजेंटेशन को लाइव किसी के साथ शेयर कर सकते हैं 

2.गूगल जैम बोर्ड की मदद से हम किसी भी क्लास को किसी के भी साथ टेक्निकली शेयर कर सकते हैं/ लाइव दिखा सकते हैं लाइव समझा सकते हैं,

3. गूगल जैम बोर्ड से क्लास करने में आसानी होगा घर बैठे सब को अच्छा से समझा सकते हैं

गूगल जाम बोर्ड कैसे use करेंगे?

गूगल जंबोर्ड अगर आप स्मार्ट फोन में यूज करना चाहते हैं तो आप प्ले स्टोर से गूगल जैम बोर्ड एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान रखिएगा अगर आपका फोन ज्यादा पुराना है तो आपको शायद गूगल जैम बोर्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा, अगर आप टैबलेट में यूज़ करना चाहते हैं तो भी आपको गूगल प्ले स्टोर से गूगल जैम बोर्ड डाउनलोड करना पड़ेगा अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर में यूज़ करना चाहते हैं तो गूगल जैम बोर्ड आपको गूगल में लॉगइन होना पड़ेगा उसके बाद 9 dot पर क्लिक करके  जैम बोर्ड जाना होगा उसके बाद वहां से आपको आसानी से ही यूज कर सकते हैं
गूगल जाम बोर्ड मोबाइल/कंप्यूटर में कैसे यूज करेंगे,
गूगल जैम बोर्ड को जिस तरह मोबाइल में यूज किया जाता है जिस तरह टेबलेट में यूज किया जाता है उसी तरह कंप्यूटर में भी यूज किया जाता है क्योंकि इसका इंटरनल सरवर और सॉफ्टवेयर सब कुछ एक ही है सब डिवाइस पर अलग अलग दिखता है लेकिन अंदर से सब एक जैसा ही है एक ही सॉफ्टवेयर है आशा करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा धन्यवाद










1 thought on “गूगल जामबोर्ड क्या है ? What is the Google JamBoard in hindi ?”

Leave a Comment

जीरो बैलेंस अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड 75000 लिमिट बिना इनकम प्रूफ क्रेडिट कार्ड लेने का तरीका