ग्राहक सेवा केंद्र खाता से पैसा कैसे चुराता है ? कैसे बचे ?

GRAHAK SEVA KENDRA

दोस्तों अगर आप भी ग्रामीण इलाका में रहते हैं अगर आपका खाता भी ग्राहक सेवा केंद्र में है तो आप इन बातों का ध्यान रखें नहीं तो आपका भी खाता से पैसा चोरी कर सकता है आजकल किसी पर भी भरोसा करना मूर्खता ही कहलाएगा
- ग्राहक सेवा केंद्र में नया खाता खोलते समय आप अपना ही दोनों हाथ का 10 अंगुली बायोमैट्रिक अपडेट करवाएं
- अगर आप से बैंक कर्मचारी 10 से कम उंगली का बायोमेट्रिक अपडेट लेता है?
- तो इसका मतलब यह हो सकता है कि वह अपना अगली बायोमेट्रिक अपडेट कर देगा आपके नाम पर आपके खाता पर
- और जब आप वहां से चले जाएंगे उसके बाद अपना उंगली डालकर आप के खाता से विड्रोल कर सकता है
- इसीलिए अगर आप अपना खाता खुलवा ते हैं तो 10 ओनली बायोमैट्रिक अपडेट करवाएं
- या अगर आपके परिजन वैसे में से किसी का भी खाता खुलवाने जा रहे हैं
- तो उनको यह बात की जानकारी अवश्य दें यहां पर भरोसा करना मुश्किल हो चुका है
- बहुत सारे ग्राहक सेवा केंद्र वाले धोखाधड़ी करते हैं सभी नहीं करते हैं धोखाधड़ी परंतु बहुत से लोग करते हैं अपना सुरक्षा लेकर चलना चाहिए
ग्राहक सेवा केंद्र में खाता खोलते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए
- ग्राहक सेवा केंद्र के खाते में मोबाइल नंबर जरूर देना चाहिए
- ईमेल आईडी भी जरूर देना चाहिए ग्राहक सेवा केंद्र के खाता में
- अगर आपको अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर जरा सा भी शक होने पर किसी पढ़े लिखे व्यक्ति के साथ ही बैंक पड़ जाए और ध्यान रखें कि अंगूठा का निशान बार-बार ना लगाएं अंगूठा का निशान लगाने से आपका खाता से पैसा भी चोरी कर सकता है अगर आप मूर्ख है तो आपको पता भी नहीं चलेगा और आपके खाते से पैसा निकल जाएगा यह बात अपने परिजनों को जरूर बताएं