30% से कम यूटिलाइजेशन रखने का फायदा और कैसे काम करे

बहुत से लोगों की प्रॉब्लम होती है की क्रेडिट कार्ड तो उनको मिल जाता है लेकिन लगातार उनका सिविल स्कोर नीचे गिरता हुआ आ रहा है उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि क्या प्रॉब्लम है तो आज हम इस बारे में डिस्कस  करेंगे कि लगातार सिविल कम होने का क्या कारण  है 

सिबिल स्कोर के बढ़ने का एक सेक्टर है क्रेडिट यूटिलाइजेशन क्रेडिट यूटिलाइजेशन का अर्थ होता है आपको दिया गया क्रेडिट को आप कितना स्माल करते हैं अगर आप 30% से ज्यादा यूज करते हैं तब आपको दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है यदि आप 30% से कम यूज करते हैं तो आपको निम्नलिखित परिणाम मिलेंगे

  • पहले आपको बेनिफिट मिलेगा कि आपका क्रेडिट स्कोर कुछ पॉइंट ऊपर चला जाता है
  • दूसरा प्रॉफिट आपको यह मिलेगा कि अगर आप कहीं क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं या लोन के लिए अप्लाई करते हैं तब आपको आसानी से क्रेडिट स्कोर के बदौलत आपको क्रेडिट कार्ड या लोन मिल जाएगा
  • तीसरा  प्रॉफिट आपको यह होगा कि आपका जो करंट क्रेडिट कार्ड है उसकी लिमिट को आपकी बैंक बड़ा भी सकती है अगर उनको लगता है कि आप करंट यूटिलाइजेशन 30% से कम है और आप अच्छे से क्रेडिट कार्ड की पेमेंट करते हैं
  • अब बात करते हैं कि क्रेडिट यूटिलाइजेशन को हम 30% से कम कैसे कर सकते हैं

तो इसके लिए मैं आपको सजेस्ट करना चाहूंगा कि आप जिस भी तारीख को आप का बिल डेट होता है उसके एक या 2 दिन पहले अपने क्रेडिट कार्ड के यूटिलाइजेशन को 30% से कम ले आइए हम को समझाते हैं जैसे कि आपका बिलिंग डेट 1 तारीख है और आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट ₹50000 है तब आपको 28 से 29 तारीख को ₹35000 क्रेडिट कार्ड के अंदर डाल देने हैं जिससे आपका आउटस्टैंडिंग अमाउंट ₹15000 बचेगा जो कि 30% तक होता है या फिर आप और भी ज्यादा पेमेंट करके 30% से भी कम कर सकते हैं इस ट्रिक से आपको बहुत ज्यादा लाभ होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि आपका जो क्रेडिट यूटिलाइजेशन है नेक्स्ट क्रेडिट स्कोर में आपका 30% से कम दिखने शुरू हो जाएगा तो आपको ये पोस्ट कैसी लगी नीचे कमेंट करना जरूर ना बोले और हमारी और भी पोस्ट देखने के लिए मैंने ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करें

हमारे यूट्यूब चैनल को विजिट करना ना भूले : Click

Leave a Comment

जीरो बैलेंस अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड 75000 लिमिट बिना इनकम प्रूफ क्रेडिट कार्ड लेने का तरीका