हम अपनी लाइफ का पहला पहला क्रेडिट कार्ड कैसे लें यह बहुत ही कठिन प्रश्न हुआ आप सभी के लिए अभी तक ना मेरा कोई क्रेडिट स्कोर है ना ही मैंने कभी लोन लिया है मेरा क्रेडिट स्कोर अभी तक बना ही नहीं है अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल होंगे तो आपके सारे सवालों का जवाब आज हम इस पोस्ट में देने की कोशिश करेंगे तो कृप्या ध्यान से पढ़िएगा और अपने कमेंट्स जरूर कीजियेगा कि आपको पोस्ट कैसा लगा
- क्रेडिट स्कोर क्या होता है
क्रेडिट स्कोर एक व्यक्ति की ऐसी रिपोर्ट होती है जिसने उसने आज तक कहां से और कितने का और किस टाइम पर पर्सनल लोन होम लोन कंज्यूमर लोन या फिर क्रेडिट कार्ड यूज़ किया है इसका डिटेल होता है
- .क्रेडिट स्कोर कैसे बनता है
जब भी आप कोई मोबाइल फोन फाइनेंस करवाते हैं या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान किस्त पर लेते हैं या कोई बैंक से या किसी भी भारतीय सरकार द्वारा अधिकृत संस्था से आप लोन लेते हैं तब आपका क्रेडिट स्कोर बनता है मोबाइल फोन फाइनेंस करवाने या कोई इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक सामान फाइनेंस करवाने या कोई लोन लेने पर जिन संस्था से आप लोन या EMI पर प्रोडक्ट लेते हैं वह संस्था क्रेडिट ब्यूरो जो कि हमारे भारत में 4 क्रेडिट ब्यूरो है उनको आप का विवरण देती है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर बनता है
- क्रेडिट स्कोर के कैसे मिलेगा क्रेडिट कार्ड
अगर आपके पास कोई भी क्रेडिट कार्ड नहीं है और आप चाहते हैं क्रेडिट कार्ड लेना परंतु आपके पास क्रेडिट स्कोर अभी तक बना नहीं है आपका तो आप नीचे दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं जिनसे आपको हंड्रेड परसेंट क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना है
- FD क्रेडिट कार्ड : जब आप FD बैंक में खुला आते हैं और तब आपको बिना किसी क्रेडिट स्कोर या फिर बिना किसी गेरेँटर के आपको क्रेडिट कार्ड दिया जाता है और अधिकतर देखा गया है कि आपके की लिमिट के 80 या 90% को आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट कर दिया जाता है इसमें आप कम से , बैंकों में आप ₹10000 से एफडी करवा सकते हैं और अधिकतम अब की सीमा तक यह सबसे बेस्ट और सबसे सेफ तरीका है जिससे आपको 100% गारंटी के साथ क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है
- Co- Partner With Exsiting Card Holder : अगर आपके घर में किसी के पास क्रेडिट कार्ड है तब भी आप क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं सबसे पहले आपको यह करना है कि कार्ड होल्डर के साथ एक आपको को क्रेडिट कार्ड लेना है इसमें आपको जो कार्ड होल्डर है उसके लिमिट का क्रेडिट कार्ड आपको दे दिया जाता है और कुछ टाइम यूज़ के बाद आपके क्रे हिंदी अच्छी है डिट स्कोर में दिखना शुरू हो जाएगा जिस वजह से आप नए क्रेडिट कार्ड को अप्लाई कर सकते हैं और अगर आपका सिविल स्कोर अच्छा रहा तो आपको क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा
- Loan With NBFC : बहुत सारे Non non banking फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट है जो आपको कम अमाउंट का लोन दे सकते हैं शुरुआत में अमाउंट आपको काफी कम मिलेगा जैसे आप धीरे-धीरे टाइम से पेमेंट करते जाएंगे अगर आप टाइम से पेमेंट करते हैं तब आपका अमाउंट बढ़ता जाएगा और इस तरह आपका Credit स्कोर को भी बनना शुरू हो जाएगा
- Consumer Durable Loan इस लोन में आपको कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामान कि स्तर पर लेना है और आपको उसकी किस्त टाइम से पे करना है जिससे वह कंपनी क्रेडिट ब्यूरो को आपके रिपोर्ट भेजेगी और आपका क्रेडिट स्कोर बनना शुरू हो जाएगा\
ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे इस वेब साइट को आप बुकमार्क कर लीजिए जिससे आपको ऐसे ही और पोस्ट पढ़ सके जिससे आपकी पर्सनल फाइनैंस जर्नी को आगे बढ़ाने में मदद मिले
Dosto ye photo mere credit card ki mene apni YouTube video se li hai , jo kuch bhi me aapko is blog me dikha raha hu puri Jankari mere yt channel pe Available hai , aap is link pe jakar check kar sakte hai https://youtu.be/rKrCoEs7agM