Site icon Purajankari.com

Life’s First Credit Card

हम अपनी लाइफ का पहला पहला क्रेडिट कार्ड कैसे लें यह बहुत ही कठिन प्रश्न हुआ आप सभी के लिए अभी तक ना मेरा कोई क्रेडिट स्कोर है ना ही मैंने कभी लोन लिया है मेरा क्रेडिट स्कोर अभी तक बना ही नहीं है अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल  होंगे तो आपके सारे सवालों का जवाब आज हम इस पोस्ट में देने की  कोशिश करेंगे तो कृप्या ध्यान से पढ़िएगा और अपने कमेंट्स जरूर कीजियेगा कि आपको पोस्ट कैसा लगा 

क्रेडिट स्कोर एक व्यक्ति की ऐसी रिपोर्ट होती है जिसने उसने आज तक कहां से और कितने का और किस टाइम पर पर्सनल लोन होम लोन कंज्यूमर लोन या फिर क्रेडिट कार्ड यूज़ किया है इसका डिटेल होता है  

जब भी आप कोई मोबाइल फोन फाइनेंस करवाते हैं या फिर कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान किस्त पर लेते हैं या कोई बैंक से या किसी भी भारतीय सरकार द्वारा अधिकृत संस्था से आप लोन लेते हैं तब आपका क्रेडिट स्कोर बनता है मोबाइल फोन फाइनेंस करवाने या कोई इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक सामान फाइनेंस करवाने या कोई लोन लेने पर जिन संस्था से आप लोन या EMI पर प्रोडक्ट लेते हैं वह संस्था क्रेडिट ब्यूरो जो कि हमारे भारत में 4 क्रेडिट ब्यूरो है उनको आप का विवरण देती है जिससे आपका क्रेडिट स्कोर बनता है 

अगर आपके पास कोई भी क्रेडिट कार्ड नहीं है और आप चाहते हैं क्रेडिट कार्ड लेना परंतु आपके पास क्रेडिट स्कोर अभी तक बना नहीं है आपका तो आप नीचे दिए गए कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं जिनसे आपको हंड्रेड परसेंट क्रेडिट कार्ड मिलने की संभावना है 

ऐसे ही और जानकारी के लिए हमारे इस वेब साइट को आप बुकमार्क कर लीजिए जिससे आपको ऐसे ही और पोस्ट पढ़ सके जिससे आपकी  पर्सनल फाइनैंस जर्नी को आगे बढ़ाने में मदद मिले 

Dosto ye photo mere credit card ki mene apni YouTube video se li hai , jo kuch bhi me aapko is blog me dikha raha hu puri Jankari mere yt channel pe Available hai , aap is link pe jakar check kar sakte hai https://youtu.be/rKrCoEs7agM

Exit mobile version