Site icon Purajankari.com

Punjab National Bank Patanjali Credit Card

तो चलिए इस कार्ड के बारे में डिटेल में जानते हैं।

देखते हैं इसका क्या बेनिफिट हमें मिलने वाला। पतंजलि व पंजाब नेशनल बैंक ने मिलकर दो क्रेडिट कार्ड लॉन्च किए गए हैं। पहला प्लैटिनम और दूसरा सिलेक्ट क्रेडिट कार्ड  दोनों पावर्ड बाय RUPAY क्रेडिट कार्ड होने वाला है।

दोस्तो इस क्रेडिट कार्ड से डे टू डे लाइट में सारे ट्रांजेक्शन आप कर सकते हैं और  पतंजलि प्रोडक्ट में आपको दो परसेंट का कैशबैक मिलने वाला है लेकिन इसमें कैपिंग रखा गया है । 50 रुपए ही कैशबैक ले सकते हैं।

बाकी अगले बेनिफिट के बारे में बात करू तो यहां पर एक और बड़ा बेनिफिट देखने को मिला। यहां पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस भी मिलने वाले हैं ।

साथ ही इस कार्ड पे आप अपने सदस्य के लिए एड ऑन कार्ड भी बनवा सकते है।

एक्सीडेंटल कवर -:

सिलेक्ट कार्ड में २ लाख तक का

प्लेटिनम कार्ड में १० लाख तक का

लिमिट्स -:

प्लेटिनम में Min २५,००० Max ५ lakhs

सिलेक्ट में Min. ५०००० Max १० lakhs

 फीस -:

Select Card – Joining Fees ५०० Annual fees ८५०

Platinum Card – Joining fees ० Annual Fees ५००

Price is Exclusive of GST

Additional Cashback can be claimed if card is used on Patanjali

See this vlog in video https://youtu.be/8B9TrPcdETc

Pnb card info https://www.google.com/url?sa=t&source=web&rct=j&url=https://www.npci.org.in/PDF/npci/press-releases/2022/NPCI-Press-Release-PNB-launches-co-branded-contactless-credit-cards-with-Patanjali-in-partnership-with-RuPay.pdf&ved=2ahUKEwjDxvHSh-T1AhW463MBHSngCUIQFnoECD4QAQ&usg=AOvVaw06AUlL0ISTHhWydyu-8tn9

 

My other Blogs -:

Top 10 website for free CIBIL Score

 

 

Exit mobile version