भारत में असम राज्य के डिब्रूगढ़ जिला बहुत ही खास माना जाता हैचाय पत्ती के बागान से संबंधित इसे tea सीटी ऑफ इंडिया भी कहते हैं, मैं यहां घूम कर आया हूं तो इसके बारे में कुछ बताना चाहता हूं
डिब्रूगढ़ एक औद्योगिक शहर है जो असम, उत्तर-पूर्व भारत में चाय सम्पदा से घिरा हुआ है। यह ब्रह्मपुत्र नदी पर बैठता है, और राधा कृष्ण मंदिर, संगमरमर का एक हिंदू मंदिर है। हितेन्द्रनाथ बरुआ विज्ञान और संस्कृति पार्क में जीवन आकार की पशु मूर्तियां और एक खुली हवा में मंच है। शहर के उत्तर-पूर्व में, डिब्रू सेहोवा नेशनल पार्क एक द्वीप आरक्षित है जो कई प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करता है
, आसाम में डिब्रूगढ़ जिला TEA CITY OF INDIA DIBRUGARH सीटी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है क्योंकि यहां अत्यधिक मात्रा में चाय पत्ती का उत्पादन किया जाता है खेतों में और यहां पहाड़ी इलाका होने के कारण बारिश ज्यादा होता है इससे चाय पत्ती के उपजाऊ में अधिक वृद्धि होता है और यहां का चाय पत्ती पूरे देश और विदेशों तक भेजा जाता है अगर आप बिजनेस करने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है कि आप डिब्रूगढ़ आसाम से या फिर आसाम के किसी भी राज्य से चाय पत्ती खरीद कर और अपने राज्य में उसका बिक्री करें तो आपको अधिक लाभ होगा
यह एक पहाड़ी इलाका होने के कारण यहां बारिश कभी भी आते-जाते रहता है अचानक से धूप रहता है अचानक से बारिश हो जाता है और यहां पहाड़ी इलाका होने के कारण और ठंडा मौसम होने के कारण यहां के लोग अन्य राज्यों के मुताबिक यहां के लोग गोरे होते हैं और कद थोड़ा छोटा होता है पहाड़ी इलाका होने के कारण असम राज्य बहुत ही शांति इलाका है अगर आप दिल्ली पंजाब या बिहार में रहते हैं तो एक बार यहां जरूर घूमने आई है आपको एहसास होगा कि यहां शांति इलाका है हर तरफ हरा भरा जंगल दिखता है अगर आप ट्रेन से यहां घूमने आते हैं तो ज्यादा ही आनंद ले पाएंगे आप क्योंकि ट्रेन से चारों तरफ हरियाली दिखता है मैं बिहार समस्तीपुर जिला का रहने वाला हूं मेरे यहां से आसाम लगभग 13 किलोमीटर दूर है और यहां से अवध आसाम एक्सप्रेस दिल्ली सुबह प्रत्येक दिन सुबह जाता है जो कि लगभग 30 घंटे के आसपास में आसाम पहुंचा देता है अगर आप बिहार से आसाम जाते हैं ट्रेन से तो आपको रास्ते में कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिल सकता है अगर आप ट्रेन से जाते हैं तो.
डिब्रूगढ़ आसाम में चाय पत्ती के अलावा सुपारी का भी खेती कुछ पैमाने पर होता है सुपारी को असम में तांबूल भी कहते हैं जो की सुपारी का कच्चा माल तांबूल कहलाता है जो कि पेड़ में उगता है आसाम में एंट्री करते वक्त ही आपको सभी के घर के सामने बड़ा बड़ा लंबा लंबा सुपारी का पेड़ लगा हुआ दिख जाएगा ऐसा माना जाता है कि यहां बारिश अच्छे खासे होने के कारण सुपारी भी अच्छा फल देता है और सुपारी का भी रेट अच्छा खासा मिल जाता है मार्केट में और यहां सुपारी भी सस्ते दामों पर मिलता है अन्य राज्यों के मुताबिक तो अगर आप इसका बिजनेस करना चाहते हैं तू भी आप बड़े आसानी से और ज्यादा आमदनी कर सकते हैं
अगर आप आसाम घूमना चाहते हैं तो आप ट्रेन से घूमने ज्यादा अच्छा रहेगा पैसा भी कम खर्चा होगा डिब्रूगढ़ जाने के क्रम में आपको रास्ते में दो और बहुत ही खास जगह मिलेगा जो भी है शिव सागर और गुवाहाटी शिव सागर में शिव जी का मंदिर है जो कि बहुत ही पुराना और बहुत ही नामी और धर्म स्थल है शिव भगवान को मानने वाले सभी भक्तों के मन में इच्छा रहता है कि शिव सागर एक बार घूम के आए शिव सागर एक तरह से हिंदू धर्म का धर्मस्थल भी है यहां लोग माता पिता के साथ तीर्थ करने भी पहुंचते हैं
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं तो आप हमारे युटुब चैनल को सब्सक्राइब कर लीजिए वहां पर हम वीडियो लाते रहते हैं जहां भी घूमने जाते हैं वहां का वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालते हैं आप पोस्ट पढ़ने से ज्यादा आनंद वीडियो देख कर ले सकते हैं
बिहार डिब्रूगढ़ आसाम की सिटी ऑफ इंडिया का ब्लॉक देखने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद आप हमारा युटुब चैनल सब्सक्राइब कर लीजिए