Pay Later -:
दोस्तो आज कल Pay Later Services काफी common चीज होती है। आप भी एक न एक pay later तो use करते ही होंगे। क्यूंकि ये लगभग हर किसी को आसानी में मिल जाते है और काफी सुविधाजनक भी होते है ।
दोस्तो इस ब्लॉग में देखेंगे क्या ज्यादा Pay Later Services इस्तेमाल करने का कोई disadvantages भी है ?
कुछ पॉपुलर pay later services –> Amazon Pay Later , Flipkart Pay Later , ICICI Pay Later , LazyPay , Slice Pay Later, PostPe ।
दोस्तो कुछ कंपनी pay later का कार्ड भी देती हैं जिस से आप उनके अलावा भी अन्य merchants के साथ ट्रांजेक्शन कर सकें।
Pay Later Services के फायदे -:
- बिना इनकम प्रूफ Pay Later provide कर दिया जाता है।
- Almost Instant अप्रूवल ।
- No Documents required
- For 18+ Age groups
- Help to build CIBIL History
- Increases Overall Additional Credit limit for you
Pay later Services के कुछ नुकसान
दोस्तो आपके CIBIL Report में pay Later एक Consumer Loan या Personal loan के रूप में दिखाई देता है जिसका मतलब है यदि आपके पास बहुत ज्यादा pay later services है तो वो भी अच्छा नहीं है क्युकी वहां loans की संख्या बड़ जायेगी । अच्छे CIBIL SCORE के लिए लोन : क्रेडिट कार्ड का एक अच्छा ratio maintain रहना चाहिए ।
दोस्तो चूंकि Pay Later Loan के नाम से CIBIL में दिखता है । कभी आपके pay later की Limit बड़ी तो आपका कम limit वाला अकाउंट सिबिल में बंद कर दिया जाता है । और ज्यादा लिमिट के साथ आपको न्यू अकाउंट प्रोवाइड कर दिया जाता है । किसी भी loan या क्रेडिट कार्ड का जल्दी जल्दी बंद होना आपके सिबिल में स्कोर रिड्यूस करता है।
इस ब्लॉग को वीडियो में देखें -; https://youtu.be/EvADyNS6MeU
और हमारे चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें।
मेरे अन्य ब्लॉग
Bank of Baroda Easy Credit Card
Top 10 website for free CIBIL Score