Top 10 website for free CIBIL Score


यह है कुछ 10 वेबसाइट और एप जो फ्री में CIBIL SCORE बताती है 

1. One Score App

One Score ऐप को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

और आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं और साथ ही हर महीने रिफ्रेश भी कर सकते हैं बिना किसी शुल्क के।

2. Paytm App

पेटीएम ऐप को आप आसानी से प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं

और आप अपना सिबिल स्कोर पेटीएम ऐप में जाकर लॉन्स and क्रेडिट कार्ड्स वाली सेक्शन में सिबिल स्कोर पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं ।

3. State Bank of India Website

आप अपना CIBIL SCORE स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं।

इसके लिए आपके गूगल पर सर्च करना होगा एसबीआई क्रेडिट स्कोर और आपको एक वेबसाइट मिलेगी लोन एसबीआई की और आप उस पे सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

4. BAJAJ Finiserv Website 

आप अपना सिबिल स्कोर बजाज फींसर्व की वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं उसके लिए गूगल पर लिखिए बजाज फाइनेंसर सिबिल स्कोर।

5. Wishfin App

विष्फिन ऐप को आप प्ले स्टोर पर फ्री सिबिल स्कोर सर्च करके अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं

और आपको अपना सिबिल स्कोर इस ऐप में आसानी से मिल जाएगा।

6. Freecharge App

फ्रीचार्ज ऐप को आप आसानी से प्ले स्टोर पर पा सकते हैं

और अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं इस ऐप में।

7. Phone Pe Buisness App

 

फोन पे बिजनेस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर  इस ऐप से भी आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

8. Mi Credit App

MI credit app प्ले स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और अपना फ्री सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं।

9. Amazon Shopping App

 

अमेजॉन शॉपिंग एप से भी आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं amazon pay के ऑप्शन में जाकर।

10. HDFC BANK Website 

आप अपना सिबिल रिपोर्ट व स्कोर एचडीएफसी बैंक से भी ले सकते है

इसके लिए आपको गूगल पर सर्च करना होगा एचडीएफसी बैंक सिबिल स्कोर और आपको ऑफिशियल सिबिल वेबसाइट से स्कोर and रिपोर्ट दे दी जाएगी।

Click here for HDFC CIBIL https://www.hdfcbank.com/personal/pay/payment-solutions/loan-repayment/check-your-free-cibil-score

 

इन सभी वेबसाइट व ऐप में जाकर आप अपना फ्री में सिबिल स्कोर चेक कर सकते हैं

और इसके लिए आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा और हर महीने आप रिफ्रेश भी कर सकते हैं (कुछ app व website में) ।

CIBIL Score महत्व -:

दोस्तों अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है यानी कि 750 से ऊपर है

तो आप बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड्स और लोन आसानी से मिल सकते हैं

 

How to increase Paytm postpaid limit

 without offer/बिना ऑफर के पेटीएम पोस्टपेड लिमिट कैसे बढ़ाएं

5 thoughts on “Top 10 website for free CIBIL Score”

Leave a Comment

जीरो बैलेंस अकाउंट पर क्रेडिट कार्ड 75000 लिमिट बिना इनकम प्रूफ क्रेडिट कार्ड लेने का तरीका